अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अदालत ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका ख़ारिज की
29-Nov-2024 8:32 AM
बांग्लादेश की अदालत ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका ख़ारिज की

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई कोर्ट ने इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित याचिका को ख़ारिज कर दिया. इसके बाद इस्कॉन ने एक बयान जारी कर हाई कोर्ट के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

यह याचिका बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वकील मोहम्मद मोनीर उद्दीन ने दायर की थी, जिसमें इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी.

इससे एक दिन पहले बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने अदालत से अनुरोध किया था कि इस्कॉन के संबंध में कोई भी फ़ैसला न लिया जाए क्योंकि सरकार ने ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "यह हमारे लिए बड़ी राहत की बात है कि बांग्लादेश हाई कोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया."

उन्होंने कहा, "इस मामले में बांग्लादेश सरकार के रुख़ से संगठन बहुत चिंतित है."

दास ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट