अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. उन पर यह मामला 24 नवंबर को किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर दर्ज हुआ है.
पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इमरान ख़ान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी दाख़िल हो गए थे.
इसी विरोध प्रदर्शन के मामले में बुशरा बीबी के अलावा पीटीआई नेता हक़ीम ख़ान समेत 300 और लोगों को भी नामज़द किया गया है.
पुलिस ने दर्ज की गई एफ़आईआर में कहा है, 24 नवंबर को पीटीआई नेताओं की अगुवाई में लगभग 300 कार्यकर्ता लाठी, लोहे की छड़ों, पत्थरों और गुलेल से लैस होकर इस्लामाबाद पहुंचे थे.
पुलिस ने अपनी एफ़आईआर में यह भी लिखा है कि उनको शहर में धारा 144 लागू होने के बारे में सूचित भी किया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. (bbc.com/hindi)