अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान ख़ान का कहना है कि 'जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वह पीछे नहीं हटेंगे.'
इमरान ख़ान के एक्स अकाउंट से जारी एक बयान में उन्होंने अपनी टीम को अंतिम समय तक लड़ने का संदेश दिया है.
उन्होंने लिखा है, "सैन्य अदालत में मुक़दमे की धमकी देने वालों को मेरा संदेश है कि तुम्हें जो करना है करो, मैं अपनी स्थिति से पीछे नहीं हटूंगा."
उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक नहीं पहुंचे हैं उन्हें भी डी चौक पहुंचना चाहिए.
उन्होंने यह भी लिखा, "प्रवासी पाकिस्तानियों को भी धन्यवाद, जो न केवल पाकिस्तान में संगठित हो रहे हैं, बल्कि पैसे भी भेज रहे हैं और अपने-अपने देशों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं."
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया है कि आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के निर्देश पर, रेंजर्स और पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे नागरिकों की मौत हुई और कई घायल हुए.
उन्होंने कहा कि मोहसिन नक़वी को इसका हिसाब देना होगा.
प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण रहने की अपील करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानियों को एकजुट और दृढ़ रहना चाहिए. (bbc.com/hindi)