अंतरराष्ट्रीय

मंगलवार को लेबनान और इसराइल के बीच युद्धविराम के कुछ घंटे पहले तक हिज़्बुल्लाह और इसराइल की ओर से एक दूसरे पर हमले किए गए.
हिज़्बुल्लाह ने कहा कि 'मंगलवार की रात उसने तेल अवीव के कुछ संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि की है.'
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, हिज़्बुल्लाह ने कहा कि “राजधानी बेरुत को निशाना बनाने और नागरिकों पर इसराइली सेना के जनसंहार के ख़िलाफ़ हिज़्बुल्लाह ने तेल अवीव के कुछ संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया है.”
वहीं इसराइल ने बेरुत के कुछ इलाक़ों में निवासियों से घर खाली करने के निर्देश दिये और कहा कि इसराइली सेना हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना सकती है.
इससे पहले इसराइल ने कहा कि सोमवार को हिज़्बुल्लाह ने 250 रॉकेट दागे.
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ह्वाइट हाउस में पत्रकारों को जानकारी दी कि फ़्रांस और अमेरिका की मध्यस्थता में लेबनान और इसराइल की सरकारों ने युद्धविराम पर रज़ामंदी दे दी है.
इस समझौते के मुताबिक इसराइली सेना चरणबद्ध तरीके से अगले 60 दिनों में दक्षिणी लेबनान को खाली करेगी.
हालांकि हिज़्बुल्लाह की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर इसराइल को आत्मरक्षा के तौर पर कार्रवाई करने की आज़ादी रहेगी. (bbc.com/hindi)