अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और हिज़्बुल्लाह युद्धविराम के करीब, नेतन्याहू की कैबिनेट में होगी चर्चा
26-Nov-2024 8:29 AM
इसराइल और हिज़्बुल्लाह युद्धविराम के करीब, नेतन्याहू की कैबिनेट में होगी चर्चा

इसराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इसराइल और लेबनान युद्धविराम को लेकर समझौता होने के करीब है.

इस पर चर्चा करने को लेकर इसराइली कैबिनेट की आज बैठक होनी है.

इसराइल और लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित शिया हथियारबंद गुट हिज़्बुल्लाह के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए 60 दिनों के संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया जा सकता है.

इसमें दक्षिणी लेबनान से इजराइली सेना की वापसी और क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह की उपस्थिति को समाप्त करना शामिल है.

अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "हमें लगता है कि हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां हम युद्धविराम के करीब हैं." (bbc.com/hindi)

ये ऐसे समय सामने आ रहा है जब रविवार को ही हिज़्बुल्लाह की ओर से इसराइल पर 250 रॉकेट दागे गए.


अन्य पोस्ट