अंतरराष्ट्रीय

यूएई में मिला रब्बी का शव, इसराइल ने कहा- 'यहूदी विरोधी आतंकी घटना'
25-Nov-2024 9:31 AM
यूएई में मिला रब्बी का शव, इसराइल ने कहा- 'यहूदी विरोधी आतंकी घटना'

इसराइल ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में लापता हुए एक रब्बी की हत्या कर दी गई है.

इसराइल ने इस घटना को “आपराधिक यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना” बताया है, साथ ही लापता रब्बी के हत्यारों का पता लगाने की कसम भी खाई है.

रविवार को यहूदी धर्मगुरु का शव मिलने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “ज़्वी कोगन की हत्या एक आपराधिक यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना है. इसराइल उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करेगा."

इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने भी उनकी हत्या को "एक घिनौना, यहूदी विरोधी हमला" कहा है.

रूढ़िवादी यहूदी संगठन से जुड़े हुए रब्बी ज़्वी कोगन गुरुवार से ही यूएई में लापता थे. जिसके बाद इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और यूएई अधिकारियों ने उनकी खोजबीन भी शुरू कर दी थी.

इसराइली अधिकारी उनके परिवार के साथ संपर्क में भी थे. इसराइली अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बताया है कि ज़्वी कोगन का शव बरामद होने के बाद उनकी कार उनके घर से एक घंटे की दूरी पर मिली. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट