अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोले, 'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते'
23-Nov-2024 8:43 AM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोले, 'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर का कहना है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आक्रामकता छोड़ दें तो युद्ध आज ही ख़त्म हो सकता है.

किएर स्टार्मर बीबीसी संवाददाताओं को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या ब्रिटेन रूस के साथ यूक्रेन संघर्ष को लेकर युद्ध की स्थिति में है?

इस सवाल पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का जवाब था, "नहीं हम युद्ध नहीं कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन निश्चित रूप से युद्ध कर रहा है. रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है और यह युद्ध एक हज़ार दिनों से चल रहा है."

उन्होंने कहा, "रूस की तरफ़ से एक हज़ार दिनों से आक्रामकता दिखाई जा रही है और यूक्रेन एक हज़ार दिनों से बलिदान दे रहा है. इसीलिए हमने लगातार कहा है कि हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. हम पुतिन को यह युद्ध जीतने नहीं दे सकते."

रूस के यूक्रेन के शहर निप्रो पर किए गए मिसाइल हमले को लेकर वैश्विक स्तर पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

- रूस का कहना है कि हमले में नई बनाई गई हाइपरसौनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था और ये पश्चिम के लिए चेतावनी थी.

- पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा युद्ध अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है. वैश्विक संघर्ष का ख़तरा गंभीर और वास्तविक है.

- उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने कहा इससे पहले कभी भी परमाणु युद्ध का ख़तरा इतना ज़्यादा नहीं रहा. उन्होंने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति आक्रामक और शत्रुतापूर्ण नीतियों का आरोप लगाया.

- रूस का दावा है कि उसने महीनों की बढ़त के बाद यूक्रेनी शहर कुराख़ोव के पास सीमावर्ती गांव नोवोदमित्रिव्का पर कब्ज़ा कर लिया है.

- यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले मंगलवार ब्रसेल्स में नेटो के साथ होने वाली आपातकालीन वार्ता में सार्थक नतीजे सामने आएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट