अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू, गैलेंट और हमास कमांडर के ख़िलाफ़ कथित युद्ध अपराध के लिए आईसीसी ने जारी किया अरेस्ट वारंट
22-Nov-2024 9:25 AM
नेतन्याहू, गैलेंट और हमास कमांडर के ख़िलाफ़ कथित युद्ध अपराध के लिए आईसीसी ने जारी किया अरेस्ट वारंट

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दिएफ़ के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.

इस बारे में जारी एक बयान के मुताबिक़, आईसीसी के प्री ट्रायल चैंबर ने इसराइल की ओर से कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को दी गई चुनौती को ख़ारिज कर दिया और ये वारंट जारी किए हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि मोहम्मद दिएफ़ की जुलाई में ग़ज़ा में किए गए एक हवाई हमले में मौत हो गई थी. हालांकि कोर्ट फ़िलहाल दिएफ़ को मृत नहीं मान रहा है.

आईसीसी के जज ने कहा, “तीनों पर इसराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान, युद्ध और मानवता के ख़िलाफ़ कथित अपराधों के ज़िम्मेदार होने के पर्याप्त आधार हैं.”

हालांकि इसराइल और हमास दोनों ने ही आईसीसी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. आईसीसी का वारंट जारी होने के बाद अब यह इसके 124 सदस्य देशों पर निर्भर करता है कि वे इसे लागू करें या नहीं.

इसी साल मई में आईसीसी के अभियोजक करीम ख़ान ने नेतन्याहू, योआव गैलैंट, मोहम्मद दिएफ़, इस्माइल हनिया और याह्या सिनवार के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट की मांग की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट