अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है, “उनके देश पर एक नए रूसी रॉकेट से हमला किया गया है.”
ज़ेंलेंस्की का दावा है कि ये रॉकेट इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) जैसा है.
ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर मिसाइल के बारे में लिखा, " (इस रॉकेट की) सभी ख़ासियतें जैसे कि गति और ऊंचाई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक की तरह थीं. इसकी जांच जारी है. ज़ाहिर है कि पुतिन यूक्रेन को जंग की प्रयोगशाला की तरह से ले रहे हैं."
ज़ेलेंस्की ने रूस को ‘सनकी पड़ोसी’ करार देते हुए लिखा, "हमारे पड़ोसी ने आज दिखा दिया कि वह असल में क्या है और वह कैसे आम लोगों की स्वतंत्रता, गरिमा और जीवन का अपमान करता है."
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने अस्त्राखन क्षेत्र से एक हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम भी दागी है.
रूस ने हालांकि इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. (bbc.com/hindi)