अंतरराष्ट्रीय
ईरान प्रशासन का कहना है कि तेहरान विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतारने वाली लड़की को किसी भी मुक़दमे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
नवंबर की शुरुआत में ही तेहरान के आज़ाद विश्वविद्यालय के रिसर्च विंग में एक लड़की ने अपने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया था. बाद में उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था.
प्रदर्शन करने वाली लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बीबीसी फ़ारसी सेवा के अनुसार प्रदर्शनकारी लड़की का नाम आहू दरयाई था.
छात्रों के एक संगठन ने इस लड़की को गिरफ़्तार किए जाने का वीडियो सबसे पहले जारी किया था. इस छात्र संगठन ने ये भी कहा था कि आहू दरयाई का हिजाब न पहनने की वजह से सिक्योरिटी एजेंटों से कहासुनी हुई थी और इसके विरोध में उन्होंने कपड़े उतारे थे.
ईरानी न्याय विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अस्पताल में लड़की के इलाज के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.
आहू दरयाई को हिरासत में लिए जाने का कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने विरोध भी किया था और उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की थी.
ईरान के न्याय विभाग के प्रवक्ता असग़र जहांगीर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “वह बीमार थीं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था. बाद में उन्हें, उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उनके ख़िलाफ़ कोई भी न्यायिक मुक़दमा दायर नहीं किया गया है." (bbc.com/hindi)