अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अमेरिका बन गया है एक कब्ज़ा किया हुआ देश'
03-Nov-2024 11:49 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अमेरिका बन गया है एक कब्ज़ा किया हुआ देश'

अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ख़ास संदेश दिया.

अपने संदेश में ट्रंप ने कहा, "अमेरिका अब एक कब्ज़ा किया हुआ देश है. लेकिन यह जल्द ही एक कब्ज़ा किया हुआ देश नहीं रह जाएगा."

ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "जब आप जीत रहे होते हैं तो आप बहुत थोड़े अंतर से हार भी सकते हैं."

अपने इसी संबोधन में ट्रंप ने समर्थकों से जल्द से जल्द मतदान करने की अपील भी की.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा, "पांच नवंबर का चुनाव अमेरिका का मुक्ति दिवस होगा."

ट्रंप रविवार को तीन और इसके बाद सोमवार को भी चार रैलियों को संबोधित करेंगे. रविवार को ट्रंप पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में रैलियों को संबोधित करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट