अंतरराष्ट्रीय

स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक कम से कम 200 लोगों की जान जा चुकी है.
कई लोगों के लापता होने की ख़बरें भी हैं. इमरजेंसी टीमें लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान को जारी रखे हुए हैं.
स्पेन में ज़्यादातर मौतें वैलेंसिया इलाक़े से सामने आई हैं. हालांकि अभी भी मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका जताई जा रही है.
स्पेन के निवासियों का ऐसा भी कहना है कि अगर सरकार ने उनको बाढ़ के ख़तरे के बारे में पहले से आगाह किया होता तो इतनी तबाही ना होती.
स्पेन के वैलेंसिया के अल्दाइया शहर में रहने वाले जुआन गोंज़ालेज़ ने बीबीसी से कहा, “यहां होने वाला नुक़सान विनाशकारी है. यह एक ऐसा इलाक़ा है जहां अचानक से बाढ़ आने की आशंका बनी रहती है. यह बहुत ही ख़राब स्थिति है कि हमारी सरकार ने इससे बचने के लिए कुछ नहीं किया.”
एक और स्थानीय नागरिक ऑगस्टिन का कहना था, “हम जिस फ़्लैट में रहते हैं वह पूरी तरह से पानी में डूब गया है. मुझे अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपने माता-पिता के घर में रहना पड़ रहा है.”
स्पेन में शनिवार को भी बारिश होने की आशंका जताई गई है. (bbc.com/hindi)