अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस की लास वेगास की रैली में शामिल हुईं जेनिफ़र लोपेज़ ने क्या कहा?
01-Nov-2024 8:47 PM
कमला हैरिस की लास वेगास की रैली में शामिल हुईं जेनिफ़र लोपेज़ ने क्या कहा?

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने लास वेगास की अपनी रैली में प्रशंसकों को संबोधित किया.

अपने संबोधन में मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, “अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप के पैदा किए गए विभाजन से थक चुका है.”

कमला हैरिस ने रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा, “हम कठिन संघर्षों से नहीं डरती हैं और हम जीतेंगे.”

हैरिस ने यह भी कहा कि अगर वह जीत जाती हैं तो हर दिन उनका ध्यान अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर होगा. हैरिस के मुताबिक़, “वे न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करेंगी और कामकाजी लोगों के लिए लड़ेंगी.”

कमला हैरिस की लास वेगास की रैली में मशहूर अमेरिकी गायिका जेनिफ़र लोपेज़ भी शामिल हुईं.

जेनिफ़र लोपेज़ कमला हैरिस के मंच पर मौजूद थीं. उन्होंने कहा, “ये अभी तक का सबसे अहम मंच है जिस पर मैं शामिल हुई हूं.”

जेनिफ़र लोपेज़ ने कहा, “मैं महिलाओं की ताकत में यकीन रखती हूं. महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट