अंतरराष्ट्रीय

स्पेन के मौसम विभाग ने देश के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित तटीय इलाके हुलेवा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
यह चेतावनी स्पेन के स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से और 12 बजे के बीच लागू है जिसमें लगातार 12 घंटों तक 140 मिलीमीटर की तेज़ बारिश की आशंका जताई गई है.
अपडेट में कहा गया है, "चेतावनी वाले इलाके में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है."
प्रांत के अन्य क्षेत्रों में "ऑरेंज" अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले एक घंटे में, एंडालूसिया आपातकालीन सेवा के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने इस अलर्ट की जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि अरासेना, आंदेवालो और कोंडाडो क्षेत्रों में बारिश के लिए ऑरेंज और तूफानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सुबह के शुरुआती घंटों में, उसी अकाउंट ने "रेड अलर्ट" की जानकारी दी थी, जो उस समय एक बड़े क्षेत्र को कवर कर रहा था. लोगों से यात्रा करने से बचने की अपील की गई थी. (bbc.com/hindi)