अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार अभियान के तहत डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस लास वेगास में एक रैली करेंगी.
कमला हैरिस की इस रैली में मशहूर अमेरिकी सिंगर और अभिनेत्री जेनिफ़र लोपेज़ भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.
इसी बीच अमेरिकी अरबति व्यवसायी और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को अपना समर्थन देने का एलान किया है.
अपने समर्थन का एलान करते हुए अमेरिकी अरबपति ने कहा,''मैं हर मुद्दे पर कमला हैरिस से सहमत नहीं हूं लेकिन इस हफ़्ते की शुरुआत में मैंने बिना किसी हिचकिचाहट के उनको वोट दिया.”
माइकल ब्लूमबर्ग ने यह भी कहा, जब पॉलिसी की बात आती है तो ट्रंप और हैरिस दोनों के बीच अंतर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
हाल ही में माइलकल ब्लूमबर्ग ने कमला हैरिस के अभियान का समर्थन करने वाले एक ग़ैर-लाभकारी संगठन को 5 करोड़ डॉलर की रकम का दान दिया था. (bbc.com/hindi)