अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप बोले ग़लत दिशा में जा रहा है अमेरिका, हैरिस ने दी उन्हें आई क्यू टेस्ट की चुनौती
29-Oct-2024 8:24 AM
डोनाल्ड ट्रंप बोले ग़लत दिशा में जा रहा है अमेरिका, हैरिस ने दी उन्हें आई क्यू टेस्ट की चुनौती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ग़लत दिशा में जा रहा है.

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक फ़ेथ समिट के दौरान सवाल और जवाब के एक सत्र में ट्रंप ने कहा है, “अमेरिका ग़लत दिशा में जा रहा है और धर्म ही वो कड़ी है जो अमेरिका को एक साथ जोड़कर रखती है. ”

इस दौरान ट्रंप ने जुलाई में ख़ुद पर हुए हमले का भी ज़िक्र किया और कहा कि ये चमत्कार है कि वो अब भी बात कर पा रहे हैं.

आईक्यू टेस्ट की चुनौती

उधर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि वो अपनी मानसिक जाँच के लिए तैयार हैं और उन्होंने ट्रंप को भी इस तरह की जाँच करवाने की चुनौती दी है.

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कमला हैरिस मौजूदा समय में अमेरिका की उपराष्ट्रपति भी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट