अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सिर में चोट लगने की वजह से अपनी आगामी रूस की यात्रा को रद्द कर दिया है.
उन्हें रूस में आयोजित होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेना था.
शनिवार को ब्राज़ील के राष्ट्रपति अपने घर में ही एक दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमें उनके सिर में चोट आई है.
लूला डा सिल्वा को रविवार को ही ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना होना था.
'ब्रिक्स' पांच विकासशील देशों का एक समूह है, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं.
ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया स्थित एक बड़े अस्पताल का कहना है, "हमने फ़िलहाल राष्ट्रपति को लंबी दूरी वाली हवाई यात्रा से बचने की सलाह दी है. अब वह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे."
स्थानीय मीडिया ने डॉक्टरों के हवाले से कहा है कि 5 टांके लगाने के बाद राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को घर भेज दिया गया.
इससे पहले रूस से राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि वो अगले महीने ब्राज़ील में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्तूबर को रूस में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित किया जा रहा है. रूस में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम, "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मज़बूत करना" है. (bbc.com/hindi)