अंतरराष्ट्रीय

आवास की तरफ छोड़े गए ड्रोन के बाद क्या बोले इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू
20-Oct-2024 9:10 AM
आवास की तरफ छोड़े गए ड्रोन के बाद क्या बोले इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कुछ भी उन्हें रोक नहीं सकता और इसराइल को जब तक जीत नहीं मिल जाती है तब तक वह हमास के ख़िलाफ़ अपनी जंग जारी रखेगा.

सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा है, “हमने हमास के नेता याह्या सिनवार को मार दिया है.”

नेतन्याहू कहते हैं, “मैंने कहा कि हम फिर खड़े होने के लिए युद्ध लड़ रहे हैं और हम अंत तक आगे बढ़ते रहेंगे.”

इस बीच इसराइल की सेना ने आगे के अभियानों को देखते हुए दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों में लोगों को घरों को खाली करने को कहा है.

इसराइली सेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर कहा है, “आप लोग हिज़्बुल्लाह से जुड़ी इमारतों के आस पास रह रहे हैं. जिनके ख़िलाफ़ आने वाले समय में इसराइल की सेना कार्रवाई करेगी.”

इससे पहले ग़ज़ा में फ़लस्तिनीयों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनडब्ल्यूआरए ने कहा था कि शुक्रवार को क़रीब 20 हज़ार लोगों ने जबालिया को छोड़कर चले गए हैं.

यूएनडब्ल्यूआरए के कमिश्नर जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि यहां लोगों ने सबकुछ खो दिया है. उन्हें खाना, पानी, कंबल और बिस्तर सभी बुनियादी से बुनियादी चीजों की ज़रूरत है.

उन्होंने यह भी कहा है कि इलाके़ में बचे हुए अस्पतालों में दवाओं और ईंधन की भारी कमी है.

फिलिप लाज़ारिनी ने कहा है, “यह जंग को ख़त्म करने और राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने का समय है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट