अंतरराष्ट्रीय

उत्तरी ग़ज़ा के बेत लाहिया इलाक़े में इसराइली हमले में 73 लोग मारे गए हैं. हमास के अधिकारियों ने इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या की जानकारी दी है.
हमास अधिकारियों का कहना है कि बेत लाहिया इलाके में महिलाओं और बच्चों की भी जानें गई हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़- यह हमला के शनिवार को देर रात बम विस्फोट के ज़रिए किया गया जिसमें कई सारे लोग घायल भी हो गए. यहां तक कि कई सारे लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
वहीं इस हमले को लेकर इसराइल का कहना है कि वह इससे जुड़ी रिपोर्ट की जांच कर रहा है. इसराइली सेना का यह भी कहना है कि हताहतों को लेकर हमास ने बढ़ा-चढ़ाकर जानकारी दी है और वह हमारी जानकारी से मेल नहीं खाती है.
वहीं ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बेत लाहिया क्षेत्र में इंटरनेट और संचार सेवाओं के पूरी तरह से कट जाने की वजह से बचाव प्रयास भी बाधित हो रहे हैं.
हमास के नियंत्रण वाली सरकारी मीडिया का कहना है कि इसराइल ने अपने इस ताज़ा हमले में भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाया था.
फ़लस्तीना समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार इसराइली हमलों में एक पूरा आवासीय परिसर ही नष्ट हो गया. (bbc.com/hindi)