अंतरराष्ट्रीय

लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा का मुख्य पावर प्लांट के फ़ेल होने के बाद से ही पूरे देश को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य पावर ग्रिड के फेल होने के बाद लगभग पूरे देश में ही ‘ब्लैकआउट’ (बड़े पैमाने पर बिजली का न होना) हो गया है.
इस बारे में क्यूबा के ऊर्जा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, “रात को लगभग 11 बजे हमारा पावर ग्रिड फेल हो गया.”
वहीं बिजली व्यवस्था के दोबारा से बहाल होने के बारे में अधिकारियों का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा.
क्यूबा में पहले से ही लंबे समय से बिजली की कटौती हो रही थी, जिस वजह से देश के प्रधानमंत्री को "ऊर्जा आपातकाल" भी घोषित करना पड़ा है.
हालांकि शुक्रवार को मटांज़ा में देश के सबसे बड़े एंटोनियो गुटेरेश पावर प्लांट के फेल होने से लगभग पूरे देश की ही बिजली चली गई.
इस बिजली संकट पर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल बरमूडेज़ ने कहा है कि बिजली संकट को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. जब तक यह स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक कोई भी आराम नहीं करेगा.
शुक्रवार को क्यूबा में सरकार ने एलान किया था कि सभी स्कूल और नाइटक्लब बंद रहेंगे. साथ ही संकट को देखते हुए सभी ग़ैरज़रूरी गतिविधियों को भी बंद रखने और लोगों से घरों में रहने की अपील जारी की गई है.
क्यूबा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, गै़र-ज़रूरी सरकारी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही लोगों से फ्रिज़ और इस तरह के बिजली की खपत वाले उपकरणों को बंद रखने की अपील की गई है. (bbc.com/hindi)