अंतरराष्ट्रीय

हमास के नेता याह्या सिनवार की मौत पर अब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का बयान सामने आया है.
कमला हैरिस ने याह्या सिनवार की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,''हमास के नेता याह्या सिनवार 7 अक्तूबर के पीड़ितों और ग़ज़ा में मारे गए बंधकों सहित हज़ारों निर्दोष लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार थे.''
कमला हैरिस ने कहा,'' उनके हाथों पर अमेरिकी खून था. उनकी मौत की वजह से अमेरिका,इसराइल और पूरी दुनिया बेहतर स्थिति में है. यह ग़ज़ा में हो रहे युद्ध को ख़त्म करने का एक मौका है.''
याह्या सिनवार की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपनी प्र तिक्रिया ज़ाहिर करते हुए उन्हें हज़ारों लोगों की मौत का ज़िम्मेदार बताया था.
याह्या सिनवार ग़ज़ा में हमास की राजनीतिक शाखा के नेता थे. इसाइल ने उनका नाम अपने मोस्ट वांटेड लोगों की लिस्ट में शामिल करके रखा था.
इसराइल और अमेरिका के मुताबिक़ याह्या सिनवार ही सात अक्तूबर 2023 को इसराइल पर किए गए हमास के हमले के मास्टरमाइंड थे.
गुरुवार को इसराइली हमले में याह्या सिनवार के मारे जाने की ख़बर सामने आई थी. गुरुवार की रात को इसराइल ने कहा था कि उनके एक हमले में हमास नेता याह्या सिनवार मारे गए हैं.
जुलाई में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया के तेहरान में इसराइली कार्रवाई में मारे जाने के बाद सिनवार हमास के नेता बने थे. (bbc.com/hindi)