अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान के कारण 52 लोगों की मौत
28-Sep-2024 10:34 PM
दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान के कारण 52 लोगों की मौत

पेरी (फ्लोरिडा), 28 सितंबर। दक्षिण-पूर्वी अमेरिका के एक हिस्से में ‘हेलेन’ तूफान के कारण कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

इस तूफान के कारण 30 लाख से अधिक ग्राहक बिना बिजली के रह रहे हैं।

हेलेन बृहस्पतिवार देर रात चौथी श्रेणी के तूफान के रूप में फ्लोरिडा के 'बिग बेंड' क्षेत्र में तट से टकराया और फिर तेजी से जॉर्जिया, कैरोलिना और टेनेसी की ओर बढ़ा, जिससे पेड़ उखड़ गए, घर ध्वस्त हो गए, नदियां और नाले उफान पर आ गए तथा इसका असर बांधों पर दबाव के रूप में भी दिखा।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिण कैरोलिना और वर्जीनिया में तूफान से लोगों की जान गई है।  (एपी)


अन्य पोस्ट