अंतरराष्ट्रीय
एलन मस्क को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन का न्योता नहीं, क्या है वजह
27-Sep-2024 9:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर), टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. लेकिन ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन में नहीं बुलाया है.
बीबीसी का मानना है कि ब्रिटेन में पिछले महीने हुए दंगों में उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखते हुए इस सम्मेलन में नहीं बुलाया गया है.
पिछले महीने साउथपोर्ट में चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चियों की हत्या के बाद पूरे देश में हिंसक झड़पें हुई थीं. इसके बाद एलन मस्क ने एक्स पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर पर लगातार हमले करते हुए कहा था कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है.
अक्टूबर में होने वाले इस निवेश सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे