अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा में सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं : बांग्लादेश आईजीपी
27-Sep-2024 9:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांग्लादेश पुलिस ने कहा है कि अगले महीने होने वाली दुर्गा पूजा में सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है.
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) मोइनुल इस्लाम ने बताया कि आने वाली दुर्गा पूजा के मौक़े पर सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है.
आईजीपी ने बताया कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग पूरी सुरक्षा में अपने धार्मिक कार्यक्रम करेंगे और पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम करेगी.
आईजीपी ने कहा कि इस देश में हमेशा से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाता रहा है और इस बार भी वैसा ही होगा.
उन्होंने कहा है कि वैसे किसी प्रकार के हमले का कोई ख़तरा नहीं है लेकिन पुलिस तब भी पूरी तरह सतर्क रहेगी.
आईजीपी का कहना है, “हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं.” (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे