अंतरराष्ट्रीय

लेबनान के गृह मंत्री बसम मवलावी ने बेरूत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष की वजह से 70 हज़ार से ज़्यादा विस्थापित लोग पांच सौ से अधिक शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सोमवार से अभी तक लेबनान में 90 हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.
लेबनान के गृह मंत्री बसम मवलावी ने बताया कि बीते तीन दिनों में क़रीब 27 हज़ार लोग लेबनान से पलायन कर चुके हैं. इसमें से कम से कम आधी संख्या सीरिया के नागरिकों की है जो आधिकारिक सीमा पार कर अपने देश को लौट रहे हैं.
लेबनान की आबादी में सीरिया के क़रीब 15 लाख विस्थापित नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ दुनियाभर में प्रति वर्ग किलोमीटर के औसत के लिहाज से सबसे ज़्यादा शरणार्थी लेबनान में रहते हैं.
इस बीच इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने बताया है कि बेरूत के दक्षिणी इलाक़े में किए गए उसके हमले में हिज़्बुल्लाह की एक वायु सेना इकाई के प्रमुख की मौत हुई है.
आईडीएफ ने सोशल मीडिया 'एक्स' लिखा है, “लड़ाकू विमानों ने बेरूत पर हमला किया और मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराया.”
आईडीएफ के मुताबिक़ सुरूर 1980 के दशक में 'हिज़्बुल्लाह' में शामिल हुए थे और इसराइल पर हुए कई ड्रोन हमलों में सुरूर की अहम भूमिका रही है. (bbc.com/hindi)