अंतरराष्ट्रीय
लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइली हमलों में अब तक 492 लोगों की मौत
24-Sep-2024 9:21 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों में इसराइली हवाई हमलों में 492 लोगों की मौत हो गई है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं हैं. इन हमलों में 1645 लोग घायल हुए हैं.
इसराइली सेना ने बताया है कि इसने हिज़्बुल्लाह के 1300 ठिकानों पर हमले किए हैं.
इससे हजारों परिवारों को अपने घरों से भागना पड़ा है.
इसराइली सेना के मुताबिक़ इस बीच हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल में 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. इससे दो लोग घायल हुए हैं.
इसराइल और लेबनान के हिज्बुल्लाह लड़ाकों के बीच इस संघर्ष को देखते हुए कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा है.
दुनिया भर के नेताओं को इस संघर्ष में एक बड़े युद्ध में बदलने की आशंका सता रही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे