अंतरराष्ट्रीय

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में क़रीब दो साल पहले आर्थिक हालात बिगड़ने के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे. उसके बाद शनिवार को देश में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई है.
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग ख़त्म होने के कुछ घंटों बाद ही देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालांकि देश में मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक़ आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय किए गए हैं.
श्रीलंका में जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, सुरक्षा अधिकारी सड़कों पर गश्त करते देखे गए हैं. इस चुनाव को व्यापक रूप से अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तरीके़ पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है.
उपलब्ध आंकड़ों से पता चला कि देश में क़रीब 70 फ़ीसदी मतदान हुआ था. श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें मौजूदा रानिल विक्रमसिंघे भी शामिल हैं
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में पोस्टल वोट के शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि प्रमुख वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायका आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलट के बाद शनिवार को डाले गए कागज़ी मतपत्रों की गिनती की जाएगी. (bbc.com/hindi)