अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए सिलसिलेवार धमाकों में अभी तक 20 लोग मारे गए हैं और 450 लोग घायल हुए हैं.
ये सिलसिलेवार धमाके वॉकी-टॉकी में हुए. वॉकी-टॉकी एक ऐसी वायरलेस मशीन है जिसका इस्तेमाल बातचीत करने के लिए होता है.
17 सितंबर को भी लेबनान में कई जगहों पर पेजर्स फटे थे. इन धमाकों के कारण एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी.
जिन वॉकी-टॉकी उपकरणों में धमाके हुए, उनका इस्तेमाल हिज़्बुल्लाह कर रहा था. ये धमाके लेबनान की राजधानी बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में हुए हैं.
इन धमाकों के लिए भी हिज़्बुल्लाह ने इसराइल को ही ज़िम्मेदार ठहराया है. हालांकि अभी तक इसराइल ने लेबनान में हुए दोनों ही धमाकों पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया ज़हिर नहीं की है.
गुरुवार को हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अपने लड़ाकों को संबोधित करेंगे. इसके बाद हिज़्बुल्लाह के आगे की योजनाओं का अंदाज़ा लग सकता है. (bbc.com/hindi)