अंतरराष्ट्रीय
पेरू : बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 28 घायल
18-Sep-2024 12:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लीमा, 18 सितम्बर । उत्तरी पेरू के ला लिबर्टाड क्षेत्र में दो बसों की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार को असकोप प्रांत के चिकामा जिले में हुई। ग्रान चिमू और ट्रूजिलो प्रांतों के बीच यात्रा कर रही बस एक अन्य वाहन के बीच टक्कर लगने से यह दुर्घटना हुई। बस में एक एग्रो-इंडस्ट्रियल कंपनी के कर्मचारी सवार थे।
पीएनपी कमांडर कार्लोस ओड्रिया ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को बताया कि हमारे पास 28 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है। दो मोबाइल यूनिट के कर्मचारी घटनास्थल पर हैं, जो घायलों को सहायता और सहयोग प्रदान कर रहे हैं। पीएनपी ने तेज गति को एक संभावित कारण के रूप में खारिज नहीं किया है और इस घटना की जांच जारी रखी है -- (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे