अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़-फ़ोड़, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने क्या कहा
17-Sep-2024 8:41 AM
न्यूयॉर्क स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़-फ़ोड़, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने क्या कहा

न्यूयॉर्क के मेलविल में हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना सामने आई है. मेलविल स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की यह घटना सोमवार को हुई थी.

इस घटना पर न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसके पीछे ज़िम्मेदार लोगों को सख़्त सज़ा देने की मांग की है.

भारत के वाणिज्य दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा, “न्यूयॉर्क के मेलविल में स्थित बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में हुई तोड़-फ़ोड़ की घटना अस्वीकार्य है.”

दूतावास ने अपनी पोस्ट में लिखा- न्यूयॉर्क का भारतीय वाणिज्य दूतावास समुदाय (स्वामीनारायण समुदाय) के संपर्क में है. इसमें शामिल लोगों को सख़्त सज़ा दिलाने के लिए इस मामले को अमेरिकी क़ानून एजेंसियों के सामने उठाया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट