अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश की संसद को भंग किया गया, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश
06-Aug-2024 6:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आदेश जारी कर देश की संसद को भंग कर दिया है.
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस विंग की ओर से भेजे गए नोटिस में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई.
इस नोटिस में बताया गया है कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सिविल सोसाइटी के नुमाइंदों और छात्र आंदोलन के नेताओं की राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ हुई बैठक के बाद राष्ट्रीय संसद को भंग करने का फ़ैसला लिया गया है.
इस संबंध में नोटिफ़िकेशन आज जारी किया जाएगा.
इस साल सात जनवरी को चुनाव के बाद इस संसद का गठन हुआ था.
वहीं सोमवार को राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर बीएनपी नेता ख़ालिदा ज़िया समेत कई विपक्षी नेताओं को नज़रबंदी से रिहा कर दिया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


