अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता के होटल में आगज़नी, 24 की मौत
06-Aug-2024 6:00 PM
बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता के होटल में आगज़नी, 24 की मौत

बांग्लादेश में एक होटल को आग के हवाले कर देने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस होटल में सोमवार को आग लगाई गई थी.

ज़बीर इंटरनेशनल होटल अवामी लीग के क़रीबी सदस्य का होटल था.

बांग्लादेश के दैनिक अख़बार ‘डेली स्टार’ के मुताबिक़ बचाव दल को इस आग पर क़ाबू पाने में 12 घंटे का समय लग गया.

अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों ने फ़ायर फ़ाइटर्स को काफ़ी देर तक होटल नहीं पहुँचने दिया जिसकी वजह से बचावकार्य काफ़ी देरी से शुरू हो पाया.

यह होटल बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद शहर जसोर में है. इस होटल के मालिक शाहीन चक्लदार हैं, जो जसोर ज़िले के अवामी लीग के पार्टी के महासचिव हैं.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना 1980 के दशक से ही अवामी लीग पार्टी की प्रमुख रही हैं.

सोमवार को छात्रों के लंबे प्रदर्शन के बाद शेख़ हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. शेख़ हसीना बांग्लादेश छोड़कर चली गई हैं.

उसके बाद सेना ने छात्रों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन बांग्लादेश के अलग-अलग इलाक़ों से हिंसा, लूट और आगज़नी की ख़बरें आ रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट