अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी, अब तक 400 लोगों की गिरफ़्तारी
06-Aug-2024 8:36 AM
ब्रिटेन के हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी, अब तक 400 लोगों की गिरफ़्तारी

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक क़रीब 400 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल ने कहा है कि आगे हर दिन ये गिरफ़्तारियां बढ़ सकती हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि हालात को काबू करने के लिए विशेषज्ञ पुलिस अफसरों का दल तैनात है.

प्लाईमाउथ में पुलिस ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कई पुलिस अफसर घायल हो गए हैं.

ब्रिटेन के साउथपोर्ट में मशहूर सिंगर टेलर स्विफ़्ट की थीम वाली डांस पार्टी में चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चियों की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

इस प्रदर्शन के दौरान धुर दक्षिणपंथी, आप्रवासी विरोधी और आप्रवास समर्थक कई जगह आमने-सामने आ गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट