अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका : डेट्रॉयट में एक पार्टी में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 19 घायल
08-Jul-2024 12:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 8 जुलाई । अमेरिका के डेट्रॉइट में एक ब्लॉक पार्टी में गोलीबारी के बाद दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। मिशिगन स्टेट पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मिशिगन स्टेट पुलिस गहन जांच करने में डेट्रॉइट पुलिस विभाग की मदद कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया, पीड़ितों को सेंट जॉन अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि जांचकर्ता और फोरेंसिक कर्मी सभी उपलब्ध सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं। बता दें कि डेट्रॉयट में एक जून को एक और गोलीबारी की घटना हुई। इसमें एक ब्लॉक पार्टी में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी में चार लोगों को गोली मार दी गई थी। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


