अंतरराष्ट्रीय

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के 5 आतंकवादियों की मौत
21-May-2024 12:40 PM
इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के 5 आतंकवादियों की मौत

 बेरूत, 21 मई । दक्षिणी लेबनान के कई गांवों और कस्बों पर इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के पांच सदस्य मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिण-पश्चिमी शहर नकौरा पर चार हमले किए, जिसमें हिजबुल्लाह के दो सदस्य मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इजरायल ने मेस अल-जबल के दक्षिण-पूर्वी गांव पर भी दो हमले किए, जिसमें हिजबुल्लाह के दो सदस्य मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।

एक और हमले में इजरायल ने पूर्वी लेबनान में लेबनान-सीरियाई सीमा पर अल-कुसैर शहर पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और एक घायल हो गया। इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने कई इजरायली ठिकानों पर हमला कर जवाब दिया। 7 अक्टूबर के बाद से लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 477 लोग मारे गए हैं, जिनमें 301 हिजबुल्लाह के सदस्य और 89 नागरिक हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट