अंतरराष्ट्रीय
MUHAMMAD BILAL
पाकिस्तान का कहना है कि उसने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा को लेकर किर्गिस्तान की सरकार से अपना विरोध दर्ज करवाया है.
बीती रात, विदेशी छात्रों और प्रवासी कामगारों के साथ स्थानीय लोगों की झड़पों के बाद बिश्केक में दंगारोधी बलों को तैनात करना पड़ा था.
इस हिंसा में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
किर्गिस्तान और मिस्र के छात्रों के बीच हुई लड़ाई के बाद उग्र भीड़ ने विदेशी छात्रों के हॉस्टल को घेर लिया था.
किर्गिस्तान में बहुत से युवा बाहरी मज़दूरों की बढ़ रही तादाद को लेकर आक्रोशित हैं.
किर्गिस्तान में बहुत से लोगों को काम करने के लिए रूस जाना पड़ता है जबकि देश में बड़ी तादाद में बाहर के लोग काम कर रहे हैं.
किर्गिस्तान सरकार ने भी हाल के सालों में बाहरी मज़दूरों को लेकर सख़्ती बरतनी शुरू की है.
सरकार ने अवैध रूप से देश में रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी लोगों को बड़ी तादाद में देश से निकाला है.
कई एशियाई देशों के छात्र भी किर्गिस्तान में शिक्षा हासिल करते हैं. (bbc.com/hindi)


