अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिलाया भरोसा, हफ़्ते के भीतर यूक्रेन पहुंच जाएंगे हथियार
25-Apr-2024 9:27 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिलाया भरोसा, हफ़्ते के भीतर यूक्रेन पहुंच जाएंगे हथियार

@JOEBIDEN


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर ही यूक्रेन को अमेरिकी हथियार और उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की मदद देने से जुड़े क़ानून को मंज़ूरी दी थी.

अमेरिकी कांग्रेस में इस विषय पर पिछले छह महीनों से गतिरोध जारी था. हालांकि मतदान में सीनेट ने यूक्रेन के लिए राहत पैकेज को मंज़ूरी दे दी.

माना जा रहा है कि बाइडेन इस विधेयक पर अब कभी भी हस्ताक्षर कर सकते हैं.

इस विधेयक में इसराइल और ताइवान के लिए भी अरबों डॉलर की मदद के प्रावधान हैं.

बाइडेन ने कहा है कि ये राहत पैकेज दर्शाता है कि अमेरिका अत्याचार और उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़ा है.

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राहत पैकेज के लिए अमेरिकी सीनेट का आभार व्यक्त किया है.

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ये मदद उनके देश के लिए बेहद ज़रूरी है.

वहीं अमेरिका के इस राहत पैकेज को मंज़ूरी देने के बाद रूस ने कहा था कि अमेरिका का ये क़दम दर्शाता है कि अमेरिका किस हद तक यूक्रेन युद्ध में दख़ल दे रहा है.

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की लंबे समय से यूक्रेन से लड़ने के लिए पश्चिमी हथियारों की मांग करते रहे हैं.

रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया था. इस भीषण युद्ध में दोनों तरफ़ से दसियों हज़ार लोग मारे जा चुके हैं और यूक्रेन की एक बड़ी आबादी को बेघर होना पड़ा है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट