अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने इसराइल और यूक्रेन के लिए अरबों रुपये की मदद को मंज़ूरी दी
24-Apr-2024 10:44 AM
अमेरिका ने इसराइल और यूक्रेन के लिए अरबों रुपये की मदद को मंज़ूरी दी

अमेरिका की सीनेट ने यूक्रेन, इसराइल और ताइवान को 95 अरब डॉलर (7915 अरब रुपये) की मदद वाले पैकेज को मंज़ूरी दे दी है.

राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

इस पैकेज में 61 अरब डॉलर यूक्रेन के लिए आवंटित हैं. पेंटागन की ओर से कहा गया है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन को ये मदद कुछ दिनों के अंदर मिलनी शुरू हो जाएगी.

इस पैकेज के पक्ष में 79 वोट पड़े और विपक्ष में 18 वोट.

बाइडन ने इस पैकेज की सराहना करते हुए कहा, "ये प्रस्ताव अहम है और इससे हमारा देश और दुनिया पहले से अधिक सुरक्षित होंगे क्योंकि हम हमारे दोस्तों की मदद करते हैं, जो हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) जैसे तानाशाहों से खुद को बचाने की जंग लड़ रहे हैं."

इस पैकेज में 26.4 अरब डॉलर की सैन्य सहायता इसराइल को दी गई है, जिसमें 9.1 अरब डॉलर ग़ज़ा में मानवीय सहायता के लिए आवंटित किए गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट