अंतरराष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में 10 चरमपंथियों की मौत- इसराइली सेना
21-Apr-2024 9:34 AM
वेस्ट बैंक में 10 चरमपंथियों की मौत- इसराइली सेना

वेस्ट बैंक के नूर-शम्स रिफ्यूजी कैम्प में इसराइली छापेमारी के दूसरे दिन भी इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच दो दिनों से गोलीबारी जारी है.

इसराइली सेना के अनुसार, इस गोलीबारी में कई लोगों की मौत की ख़बर है, जिनमें से 10 चरमपंथी हैं.

फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि कम से कम पाँच लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

इस दौरान कम से कम चार इसराइली सैनिकों के भी घायल होने की ख़बर है.

इससे पहले इराक़ की सेना ने कहा था कि बग़दाद के दक्षिणी हिस्से में एक ठिकाने पर हुए बड़े विस्फोट में ईरान समर्थक मिलिशिया के एक सदस्य की मौत हुई है और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

ईरान समर्थित चरमपंथी गुट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्सेज़ ने खुद कहा है कि ये विस्फोट एक हमले का नतीजा था. ये विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट