अंतरराष्ट्रीय

होर्मुज़ स्ट्रेट में ईरान ने जहाज़ पर कब्ज़ा किया, इसराइल ने दी ये चेतावनी
14-Apr-2024 9:35 AM
होर्मुज़ स्ट्रेट में ईरान ने जहाज़ पर कब्ज़ा किया, इसराइल ने दी ये चेतावनी

ईरान पर इसराइल से जुड़े एक कमर्शियल जहाज़ पर कब्ज़ा करने का आरोप है. इस जहाज़ पर ईरान ने शनिवार सुबह उस समय कब्ज़ा किया जब ये होर्मुज़ स्ट्रेट से गुज़र रहा था.

एमएससी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एमएससी एरीज़ (जहाज़) पर यूएई और ईरान के बीच ईरानी स्पेशल फ़ोर्सेज़ के सैनिक सवार हुए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पास मौजूद वीडियो फुटेज में कुछ सैनिकों को हेलिकॉप्टर से जहाज़ पर उतरते देखा जा सकता है.

पुर्तगाल के झंडे वाले इस जहाज़ का संबंध इसराइली अरबपति इयाल ओफ़र से है.

ये मामला ऐसे समय आया है जब इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है.

इसराइल ने शनिवार को कहा है कि अगर ईरान स्थिति को और तनावपूर्ण बनाता है तो उसे इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

ट्रैकिंग डेटा के अनुसार एमएससी एरीज़ होर्मुज़ स्ट्रेट की ओर बढ़ते हुए यूएई के पास 18 घंटे पहले दिखा और फिर इसके बाद ट्रैकिंग डेटा बंद हो गया.

यूके के मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स एजेंसी ने जहाज़ पर कुछ लोगों के चढ़ने की पुष्टि की है. हालांकि, इस बयान में ईरान का ज़िक्र नहीं है. बल्कि बयान में कहा गया है कि जहाज़ पर 'स्थानीय प्रशासन' ने कब्ज़ा कर लिया है.

हालांकि ईरानी मीडिया ने ये बताया कि देश के स्पेशल फ़ोर्सेज़ ने इस जहाज़ पर कब्ज़ा किया है.

ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ईरना ने कहा कि इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) की नेवल टुकड़ी ने एमएससी एरीज़ पर कब्ज़ा किया है. ये भी बताया गया कि जहाज़ को ईरानी क्षेत्र में ले जाने की तैयारी की जा रही है.

एमएससी के अनुसार इस जहाज़ पर 25 क्रू सदस्य सवार हैं. हालांकि, ईरान ने अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.

इसराइल की प्रतिक्रिया

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इसराइली विदेश मंत्री इसराइल कात्ज़ ने एक्स पर लिखा कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए समुद्र में डकैती का अभियान चलाया है.

उन्होंने कहा, "मैंने यूरोपीय संघ और अन्य पश्चिमी देशों से बात करके ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर को फ़ौरन एक आतंकवादी संगठन घोषित करने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है."

अमेरिका ने दी थी चेतावनी

एक अप्रैल को ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए जानलेवा हमले के बाद से ही ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी. ईरान ने हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया था. इस हमले में ईरान के एक सीनियर आईआरजीसी कमांडर की भी मौत हुई.

इसराइल ने इस हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन अमेरिका लगातार ये चेतावनी दे रहा है कि ईरान देर-सवेर इसराइल पर जवाबी हमला करेगा.

होर्मुज़ स्ट्रेट खाड़ी देशों और हिंद महासागर को जोड़ता है. यूएस एनर्जी इनफ़र्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार हर साल वैश्विक खपत का पाँचवां हिस्सा इसी रास्ते से होकर गुज़रता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट