अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास युद्ध को लेकर सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होने के बाद ग़ज़ा में कैसा है माहौल?
26-Mar-2024 6:42 PM
इसराइल-हमास युद्ध को लेकर सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होने के बाद ग़ज़ा में कैसा है माहौल?

इसराइल-हमास संघर्ष को लेकर सुरक्षा परिषद में सोमवार को पारित हुए प्रस्ताव के बावजूद ग़ज़ा पट्टी में तनाव का माहौल बरकरार है.

सुरक्षा परिषद ने इस प्रस्ताव में दोनों ही पक्षों से संघर्ष विराम का आह्वान किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसराइली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी शहर रफ़ाह पर एक बार फिर से बमबारी की है.

ख़ान यूनिस और ग़ज़ा सिटी के अस्पतालों के आस-पास गोला-बारी जारी है. अल-शिफ़ा अस्पताल के पास मौजूद फ़लस्तीनियों का कहना है कि वहां लगातार बमबारी हो रही है और सड़कों पर शव बिखरे हुए हैं.

ग़ज़ा पट्टी से लगे इसराइली शहरों में रॉकेट हमले की चेतावनी वाले सायरन की आवाज़ें सुनी गई हैं.

सुरक्षा परिषद के वोट के कुछ घंटों बाद हमास ने कहा है कि वो संघर्ष विराम की अपनी वास्तविक मांग पर कायम है.

हमास की मांग में ग़ज़ा पट्टी से इसराइल सैनिकों को हटाए जाने और विस्थापित फलस्तीनियों की वापसी का मुद्दा भी शामिल है.

इसराइल ने इसे 'यथार्थ से परे' बताया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट