अंतरराष्ट्रीय

मॉस्को अटैक: रूसी अदालत में चार लोगों पर आतंकवाद का केस शुरू
25-Mar-2024 9:28 AM
मॉस्को अटैक: रूसी अदालत में चार लोगों पर आतंकवाद का केस शुरू

मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में कम से कम 137 लोगों के मारे जाने के मामले में चार संदिग्ध हमलावरों के ख़िलाफ़ रूस ने मुक़दमा शुरू किया है.

मॉस्को की एक अदालत में सभी संदिग्धों को आंखों पर पट्टी बांधकर लाया गया जिसमें से एक शख़्स व्हीलचेयर पर था. सभी पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं.

इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा था कि क्रॉकस सिटी हॉल पर शुक्रवार को उसने हमला किया था.

वहीं रूसी अधिकारियों ने बिना सबूत के इस घटना में यूक्रेन के शामिल होने का आरोप लगाया है. लेकिन यूक्रेन ने इन दावों को बेतुका बताया है.

इन चार अभियुक्तों के नाम दालेरदज़ोन मिर्ज़ोयेव, सैदाकरामी मुरोदली राचाबलिज़ोदा, शम्सिदीन फ़रिदुनी और मुहम्मदासोबिर फ़ैजोव हैं.

सामने आए वीडियो में तीन अभियुक्तों को आंखों पर पट्टी बांधकर पुलिस रूसी राजधानी के बासमेनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ले जा रही है. सभी अभियुक्त घायल हालत में हैं. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट