अंतरराष्ट्रीय
यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में वसंत की सैर के लिए परिवहन शुरू
18-Mar-2024 5:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 18 मार्च । चीन के यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में इस साल वसंत की सैर के लिए रेलवे पर परिवहन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा, जो 32 दिन होगा।
वसंत की सैर शुरू होने के बाद पहले सप्ताहांत यानी 16 और 17 मार्च को लोगों ने 76 लाख बार यात्रा की। प्रतिदिन औसतन 25 लाख से अधिक यात्रियों को भेजा गया, जो पिछले सप्ताहांत की तुलना में प्रतिदिन करीब 2 लाख अधिक है।
अनुमान है कि वसंत की सैर के दौरान यात्री कुल 7 करोड़ 80 लाख बार पर्यटन करेंगे। प्रतिदिन औसतन 24 लाख 38 हजार यात्रियों को भेजा जाएगा। इस साल अधिकतर पर्यटक सप्ताहांत में यात्रा करेंगे। इसके साथ खेल आयोजन और सेलिब्रिटी संगीत समारोह के लिए ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ होगी। इसके लिए रेलवे विभाग ट्रेन में भीड़ के अनुरूप उचित कदम उठाएंगे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे