अंतरराष्ट्रीय

हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग सहित 12 को जेल की सज़ा
17-Mar-2024 8:41 AM
हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन में शामिल होने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग सहित 12 को जेल की सज़ा

हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में 2019 में हुए प्रदर्शन में शामिल रहने पर एक्टर ग्रेगरी वॉन्ग सहित कुल 12 लोगों को जेल की सज़ा सुनाई गई है.

वहां की ज़िला अदालत ने शनिवार को एक्टर वॉन्ग को छह साल से अधिक की सज़ा सुनाई.

एक्टिविस्ट वेंटस लाउ विंग-होंग और ओवन चाउ को भी क़ैद की सज़ा दी गई है.

वहीं दो पत्रकारों को लेजिस्लेटिव काउंसिल के चैंबर में बिना अनुमति के घुसने पर जुर्माना लगाया गया है.

दोषी क़रार दिए गए लोगों में से ज़्यादातर पर दंगे कराने के आरोप थे.

क्या था मामला

यह मामला जुलाई 2019 का है, जब हांगकांग में एक विवादास्पद क़ानून लाया जा रहा था.

इसके तहत, यहां के लोगों को चीन की मुख्य भूमि में प्रत्यर्पण किया जा सकता था.

इस क़ानून के विरोध में हांगकांग में काफ़ी विरोध प्रदर्शन हुए थे. सैकड़ों प्रदर्शनकारी लेजिस्लेटिव काउंसिल में घुस गए थे और दीवारों पर अपना संदेश पेंट कर दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट