अंतरराष्ट्रीय
मध्य पाकिस्तान में एक इमारत ढही, नौ लोगों की मौत
12-Mar-2024 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुल्तान, 12 मार्च पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रिजवान कादिर ने कहा कि ढही हुई इमारत का मलबा आसपास के घरों पर भी गिरा, जिससे कई लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।
पाकिस्तान में इमारतों का ढहना आम बात है क्योंकि यहां इमारतों का निर्माण सस्ती निर्माण सामग्री से किया जाता है और लागत में कटौती के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी की जाती है।
जून 2020 में देश के सबसे बड़े शहर कराची में एक इमारत गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे