अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया
09-Mar-2024 12:51 PM
पाकिस्तानी सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया

इस्लामाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी सेना ने दी।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद हुए हैं।


अन्य पोस्ट