अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उम्मीदवारी की दौड़ में मिली पहली जीत
04-Mar-2024 8:47 AM
डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को उम्मीदवारी की दौड़ में मिली पहली जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने प्राइमरी में पहली जीत हासिल की है.

रिपब्लिकन पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में वो वॉशिंगटन डीसी की प्राइमरी में जीत गई हैं.

रविवार को मिली उनकी इस जीत ने फिलहाल डोनल्ड ट्रंप की जीत का सिलसिला रोक दिया है. हालांकि ट्रंप इस सप्ताह होने वाली वोटिंग में कई और प्रतिनिधियों का समर्थन जुटा सकते हैं.

निक्की हेली इससे पहले भी कुछ प्राइमरी में हार चुकी हैं. इसके बावजूद उन्होंने कहा है कि वह रेस में बनी रहेंगी. उन्होंने उन प्राइमरी से हटने से इनकार किया है, जहां उन्हें अपनी जीत की प्रबल संभावना दिख रही है.

हेली पिछले सप्ताह अपने गृह राज्य साउथ कैरोलिना में ही हार गई थीं. लेकिन हेली का कहना है कि वोटरों को ट्रंप के विकल्प की जरूरत है. हालांकि अब तक के चुनावी अभियान में ट्रंप हावी नजर आ रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट