अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा में कब होगा युद्ध विराम, जो बाइडन ने क्या बताया?
28-Feb-2024 9:38 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उम्मीद जताई है कि सोमवार तक ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्दविराम हो सकता है.
बाइडन का ये बयान ऐसे वक्त़ आया है जब इसराइली और हमास के अधिकारियों के बीच अप्रत्यक्ष तौर पर बातचीत हो रही है. इनमें ग़ज़ा में राहत सामग्रियों का वितरण और सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए इसराइली नागरिकों को छोड़ने की बात शामिल है. हालांकि इसराइल ने बाइडन के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. और न ही हमास की तरफ से कोई बयान आया है.
मिस्र के साथ मिलकर मध्यस्थता करने वाले कतर ने भी कहा है कि युद्ध विराम के लिए कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि बेहतर नतीजे निकलेंगे. लेकिन इस बारे में कोई साफ बयान जारी नहीं किया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे