अंतरराष्ट्रीय

पुतिन ने बताया- उन्हें ट्रंप से ज़्यादा बाइडन क्यों हैं पसंद?
15-Feb-2024 8:47 AM
पुतिन ने बताया- उन्हें ट्रंप से ज़्यादा बाइडन क्यों हैं पसंद?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि वो डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में जो बाइडन को तरजीह देंगे.

पुतिन ने ये भी कहा कि वो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ काम करने के इच्छुक हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़,पुतिन से पूछा गया था कि रूस के लिए डेमोक्रेट बाइडन ज़्यादा अच्छे हैं या रिपब्लिकन ट्रंप?

पुतिन ने जवाब दिया, ''बाइडन. वो ज़्यादा अनुभवी हैं, वो क्या करेंगे, ये पता होता है. बाइडन पुराने मंझे हुए नेता हैं.''

इस साल अमेरिका में चुनाव होने हैं.

माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार बाइडन और ट्रंप आमने-सामने हो सकते हैं.

पुतिन भी अमेरिकी चुनाव के संदर्भ में बोल रहे थे.

पुतिन ने कहा कि अमेरिकी लोग जिस राष्ट्रपति पर भरोसा जताएंगे, हम उसके साथ काम करने को तैयार हैं.

ये पहली बार है कि पुतिन ने 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट