अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने चुनाव जीतने का दावा करते हुए देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.
पार्टी का कहना है कि चुनाव में उसे मिले जनादेश पर डाका डाला जा रहा है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि लाहौर, फ़ैसलाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, बहावलपुर, डेरा ग़ाज़ी ख़ान और गुजरांवाला में प्रदर्शन करें.
अभी तक आए नतीजों में पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को सबसे ज़्यादा सीटें हासिल हुई हैं.
पीटीआई ने एक संदेश में कहा है कि दोपहर 2 बजे लाहौर के लिबर्टी चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारी करें.
एक्स पर पीटीआई ने पोस्ट किया है कि जनादेश को छीनने की कोशिश के विरोध में पूरे दक्षिणी पंजाब में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.
मतदान संपन्न होने के बाद ये तीसरा दिन है, मगर नेशनल असेंबली की सात सीटों के नतीजों का अभी भी इंतज़ार किया जा रहा है.
ये सभी सीटें बलूचिस्तान की हैं.
इससे पहले शनिवार को पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली ख़ान ने कहा था कि शनिवार रात तक जिन सीटों के नतीजे घोषित नहीं होंगे, वहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों के बाहर प्रदर्शन करेंगे. (bbc.com/hindi)